IMG-20230704-WA0016

घटतोली व अभद्र व्यवहार के चलते राशन डीलर के खिलाफ खोला मोर्चा

कैराना। नंगलाराई के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर गांव के राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपा है। उन्होंने राशन डीलर पर घटतौली व अभद्र व्यवहार किये जाने के आरोप लगाए है।
मंगलवार के क्षेत्र के गांव नंगलाराई के दर्जनों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर स्थित एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम निकिता शर्मा को एक शिकायती-पत्र सौंपा, जिसमें आरोप लगाया कि गांव का राशन डीलर मनमानी करता है तथा प्रतिमाह कार्ड धारकों को पूरा राशन वितरित नही करता। जब कार्डधारक कम राशन दिए जाने का विरोध करते है तो वह उनके साथ में गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार करता है। साथ ही, राशन कार्ड निरस्त कराने की भी धमकी देता है। ग्रामीणों ने एसडीएम से आरोपो की जांच कराकर राशन की दुकान निरस्त किये जाने की मांग की है। वही, एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। शिकायती-पत्र पर मुस्तकीम, मुरसलीन, इकबाल, नाजिम, फारुख, इसराइल, निसार, साजिद, शाहिदा व बानों आदि की अंगूठा निशानी अंकित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!