IMG-20230702-WA0007

फरार लुटेरे को लूटी गई नकदी सहित पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल 

कांधला। मुखबिर की सूचना पर कांधला पुलिस ने स्विफ्ट कार में नगदी लूट के मामले में फरार दूसरे आरोपी को भी लूटी गई नकदी के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चलाने कार्रवाई की।

गत 5 मई को अजीत अजीत गुरु सत्यवान निवासी गांव जावली थाना लोनी जनपद गाजियाबाद से अज्ञात बदमाशों ने स्विफ्ट कार व नकदी लूट ली थी। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कांधला थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसमें तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस गत 23 मई को घटना में शामिल शातिर लुटेरे छोटू उर्फ निखिल को लूटी हुई स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आज दूसरे लुटेरे आशु पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम हर्ष विहार थाना हर्ष विहार दिल्ली को भी लूटी हुई नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में उसे जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!