IMG-20230701-WA0025

तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी का सामान भी बरामद

शामली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदही पर चोरी किए गए बैटरे व इनवर्टर बरामद किए हैं,जिन्हें उन्होंने ट्रक से चोरी किया था।

झिंझाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से भयभीत लोगों को राहत देते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पिछले दिनों शटर उखड़कर हुई दुकानों में चोरी व खड़े ट्रेक से बेटरे इनवर्टर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गत तीन जून की रात्रि अंकुल पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम कमालपुर व भूरा उर्फ शौकिन्द्र पुत्र हरपाल निवासी बिडौली झीमरान थाना झिंझाना की बिडौली चौक पर मोबाइल की दुकान स्थित हैं, जिनका शटर तोडकर दो इन्वर्टर, दो बैटरे आदि सामान व दूसरी दुकान से इन्वर्टर बैटरा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं 30 जून को जुल्फान पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम केरटू ने अपने 22 टायरा ट्रक का बैटरा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर देकर करवाई की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु थानाध्यक्ष थाना झिंझाना को निर्देशित किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को चोरी के माल सहित धर दबोचा।पकड़े गए तीनों चोरों ने अपने नाम कुर्बान पुत्र नबाब,सलमान पुत्र मीरजंग,रिजवान पुत्र बाबू निवासीगण ग्राम तिसंग बताया है।पुलिस ने संबंधित धाराओं में तीनों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!