
शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को कैराना पुलिस ने किया गिरफ़्तार
कैराना : कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को पांच लीटर कच्ची शराब व पांच लीटर अपमिश्रित शराब सहित गिरफ्तार किया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
मंगलवार को कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा नगर के बाइपास पर चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान एक आरोपी प्लास्टिक की कैन व बोतलों में पांच लीटर कच्ची शराब व पांच लीटर अपमिश्रित शराब सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता समीर पुत्र नईम निवासी मौहल्ला अफगानान बताया। पुलिस ने सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम करवाई में जुटी है।