
ससुराल से स्कॉर्पियो ना मिलने पर पत्नि को दिया तीन तलाक़
कांधला। दहेज में स्कॉर्पियो कार न दिए जाने पर नाराज ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता महिला के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। तथा पति ने महिला को तीन बार तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया घटना के संबंध में पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी विवाहिता महिला मुशयदा पुत्री अयूब का निकाह 2017 में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी मुरसलीन के साथ हुआ था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को दहेज उत्पीड़न के लिए परेशान कर घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके पश्चात विवाहिता महिला ने परिजनों के साथ एसपी शामली को शिकायती पत्र देते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में स्कॉर्पियो कार व अन्य सामान न दिए जाने पर मारपीट करने तथा पति द्वारा तलाक दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। घटना के संबंध में एसपी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने पति मुरसलीन सहित 5 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।