images - 2023-06-06T234519.289

महिलाओं के कुण्डल लूट मामले में सराफा व्यापारी गिरफ़्तार 

कैराना। महिलाओं के कुंडल लूटने के दो आरोपियों को साथ लेकर लूट का माल बरामद करने के लिए पानीपत की सीआईए टीम ने नगर के सराफा व्यापारी के यहां छापेमारी कर व्यापारी को हिरासत में लिया।

चार दिन पूर्व की दोपहर शामली के कई मोहल्लों में बाइक सवार दो बदमाशों ने महिलाओं के कुंडल लूट लिए थे। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को पानीपत की सीआईए टीम के उपनिरीक्षक सतीश कुमार टीम सहित दोनों आरोपियों मोहसिन पुत्र सलीम पठान व सलमान पुत्र सलीम कुरैशी निवासी कैराना को साथ लेकर कोतवाली में पहुँची। टीम ने आमद दर्ज कराकर आरोपियों की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस के साथ लूट के कुंडल बरामद करने के लिए जामा मस्जिद सराफा बाजार में स्थित सराफा व्यापारी अरशद पुत्र इरशाद के यहां छापेमारी कर उसे हिरासत में लेकर वापिस पानीपत लौट गई। वही मामले की जांच के लिए शामली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नेमचंद ने भी पहुँचकर लूट के मामले में जांच कर विवेचना को गति प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!