images - 2023-05-28T235332.043

पहलवानों के समर्थन में भाकियू के दिल्ली प्रस्थान को लेकर पुलिस दिन भर अलर्ट दिखाई दी।

कैराना। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के दिल्ली प्रस्थान को लेकर पुलिस दिनभर अलर्ट दिखाई दी।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर अंतरराष्ट्रीय स्तरीय पहलवान पिछले काफी समय से धरना दे रहे है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कार्यकर्ताओं से पहलवानों के समर्थन में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था। भाकियू नेता के आह्वान के मद्देनजर शासन के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार रात्रि में ही संगठन के पदाधिकारियों को उनके घरों में नजरबंद करना शुरू कर दिया था। भाकियू कार्यकर्ताओं के दिल्ली प्रस्थान को लेकर कैराना में भी पुलिस पूरी तरह सजग दिखाई दी। पुलिस की गाड़ियां दिनभर सड़कों पर गश्त करती हुई नजर आई। हालांकि इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता कैराना से होकर नही गुजरे, जिसपर पुलिस ने राहत भरी सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!