IMG-20230520-WA0010

एडीएम संतोष कुमार व एएसपी नायक ओपी सिंह ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण।

कैराना। शनिवार को तहसील के सभागार में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी।

एडीएम संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एडीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर 4 का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम निकिता, तहसीलदार गौरव सांगवान आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!