खतौली में किन्नरों के विवाद को लेकर चल रहे प्रकरण में नया मोड़ आ गया है मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय किन्नर संघ की खतौली तहसील अध्यक्ष रेखा किन्नर द्वारा खतौली कोतवाली में मोहसीन उर्फ आरती किन्नर आदि के विरुद्ध मारपीट जान से मारने की धमकी देने की आरोपी मोहसिन उर्फ आरती गुजरी किन्नर और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रही है पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी मोहसिन उर्फ आरती गुजरी किन्नर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाई है जबकि जानकार सूत्रों का कहना है कि मोहसिन उर्फ आरती गुजरी किन्नर को अबरार उर्फ हिना किन्नर अपनी शरण में लिए हुए हैं आपको बताते चलें कि काफी समय से खतौली में रह रही रेखा किन्नर को अभी हाल ही में खतौली आई मोहसिन उर्फ आरती गुजरी किन्नर एवं उसके साथियों द्वारा क्षेत्र के बंटवारे को लेकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी किसका मुकदमा खतौली कोतवाली में मोहसिन उर्फ आरती गुजरी किन्नर एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्ध दर्ज है जिसको लेकर खतौली पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है आज उक्त प्रकरण में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब आरोपी आरती गुजरी किन्नर अबरा