कांधला मीडिया क्लब का चुनाव संपन्न विनीत शर्मा बने अध्यक्ष व सम्पादक रहमान सुलेमानी उपाध्यक्ष

कांधला। बुधवार को कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में कांधला मीडिया क्लब का मतदान किया गया। मतदान ठीक 2 बजे से शुरू होकर 5:30 बजे तक संपन्न हुआ। जिसमें 37 वोट में से कुल 30 वोट पड़े, दोनों प्रत्याशियों को 15-15 मत मिले। बाद में दोनों प्रत्याशियों की सहमति से दोनों पीठासीन अधिकारी ने टॉस किया। जिसमें टॉस जीतने के बाद रहमान सुलेमानी ने अध्यक्ष पद पर टॉस जीता और विजय हासिल की लेकिन अपनी जीत की माला अपने गुरु जी विनीत शर्मा को पहना कर स्वागत किया, बाद में एक दूसरे को मिठाई भी खिला कर खुशियां मनाई।
आपको बता दें कांधला में बुधवार को पत्रकारों का एक चुनाव किया गया। जिसमें कांधला मीडिया क्लब अध्यक्ष पद प्रत्याशी विनीत शर्मा व रहमान सुलेमानी रहे। जिसमें 37 पत्रकारों की वोटर लिस्ट में मत थे। लेकिन कुल 30 पत्रकारों ने अपने-अपने मत किए है। जिसमें दोनों प्रत्याशियों को 15-15 मत मिले जिसमें 8 मत ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किए गए। जिसमें बाद में दोनों प्रत्याशियों की सहमति से पीठासीन अधिकारी ने टॉस किया। जिसमें रहमान सुलेमानी ने टॉस जीता बाद में रहमान सुलेमानी ने अपनी स्वेच्छा अनुसार विनीत शर्मा को अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही रहमान सुलेमानी ने बताया कि विनित शर्मा हमारे वरिष्ठ पत्रकार हैं। और मीडिया में सन्न 2014 में लाने वाले उनको विनीत शर्मा है। साथ ही उन्होंने बताया कि विनीत शर्मा हमारे गुरुजी है। इसलिए वह उनके सामने अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठना उचित नहीं समझते, रहमान सुलेमानी के साथ सभी पत्रकारों ने उनका समर्थन करते हुए विनीत शर्मा को अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठा कर फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया। बाद में दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। आपको बता दे कांधला मीडिया क्लब की एक खास विशेषता जिसमें सभी सिर्फ पत्रकार ही शामिल है। और पत्रकार भी व जिनके पास या तो न्यूज़पेपर है या फिर न्यूज़ चैनल से रिपोर्टर है विनीत शर्मा ने अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने के बाद सभी क्लब के मेंबर का धन्यवाद कर अपने सीनियर पत्रकार साथी का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही यह भी वादा किया कि वह इस जिम्मेदारी को इमानदारी व बड़ी निष्ठा के साथ संभालेंगे। अपने सभी मेंबर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।निर्वाचन समय में मतदान करने वाले 37 मेंबरों में अध्यक्ष विनीत शर्मा अनादि टीवी ब्यूरो चीफ, उपाध्यक्ष रहमान सुलेमानी कलम की फौज समाचार पत्र संपादक,सचिव सादिक सिद्दीकी न्यूज़ 9 नेटवर्क, कोषाध्यक्ष विजय कुमार दैनिक निर्वाण टाइम्स संवाददाता महामंत्री जितेंद्र उर्फ टिंकू चौहान दैनिक जागरण, मुख्य सचिव सिमरन शर्मा टीवी आज तक, संगठन मंत्री साजिद जंग कलम की फौज संवाददाता, मंत्री यशु सैनी महामंत्री फिरोज चौधरी निर्वाण टाइम्स न्यूज़ चैनल संवाददाता सचिव रोहित गौतम अनादि टीवी संवाददाता, कानूनी सलाहकार शेखर जंग के के न्यूज़,प्रवक्ता गुलफाम सैफी के के न्यूज़, व आसिम न्यूज़ 10 प्लस, सचिव तारिक आरज़ू, कार्यकारणी सदस्य आशिफ मंसूरी काधला देहात प्रभारी कलम की फौज, डा. तनवीर अहमद केकेएफ कैमरामैन, मुंशाद अली जर्नल मैनेजर शाह अलर्ट, फरमान अब्बासी लेखाकार, गुलवेज आलम संपादक परवेज केसरी, समीर राणा आवाज़ मुजफ्फरनगर, मरगूब नवाज तुर्की न्यूज़ 9 नेटवर्क साथ क्लब के संरक्षण बने मास्टर कवरपाल सहारा समय, पंकज प्रजापति एबीपी गंगा, अमित तरार जनतंत्र न्यूज़, दीपक शर्मा न्यूज़ वर्ल्ड, महराब चौधरी रॉयल बुलेटिन, फरीद सुलेमानी उप सम्पादक कलम की फौज,दीपक शर्मा पूरब पश्चिम, वरुण पवार, गौरी शंकर मित्तल स्वतंत्र पत्रकार /लोकतंत्र सेनानी साथ ही सदस्यों की भी जल्द ही घोषणा की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!