आज रात अचानक शामली कोतवाली पहुंचे एएसपी ओपी सिंह

शामली। ऐसा प्रतीत होता कि शामली एएसपी श्री ओपी सिंह थानाप्रभारीयो के लिए
” ना सोऊंगा और न सोने दूंगा ” मुहिम लेकर आये है !
आज देर रात्रि श्री ओपी सिंह आनन फानन कोतवाली शामली आ धमके व फाइलों का गहनता से निरीक्षण किया , व लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए !

फरियादियों की फरियाद भी सुनी
एएसपी ओपी सिंह ने देर रात्रि कोतवाली मे मौजूद फरियादियो की फरियाद सुनी व जल्द कार्यवाही करने व फरियादियो की समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया!
एएसपी की इस कार्यप्रणाली की हो रही सराहना
एएसपी श्री ओपी सिंह की इस नायक वाली भूमिका की काफी सराहना हो रही है, वही श्री ओपी सिंह के काम करने के तरीके से उनकी कार्यकुशलता व ड्यूटी के प्रति गम्भीरता साफतौर पर नज़र आ रही है ।