पूर्व पालिका अध्यक्ष राशिद अली, भाजपा नेता सेठपाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज, प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मीडिया कार्यालय का किया उद्घाटन

 

कैराना। कस्बे के मायापुर रोड स्थित कृष्णा मार्केट में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन हुआ।

 

बुधवार को पत्रकार संगठन कैराना के महासचिव पुनीत कुमार गोयल के मीडिया कार्यालय का उद्घाटन हुआ। आपको बताते चलें कि मीडिया कार्यालय का उद्घाटन पूर्व पालिकाध्यक्ष कैराना राशिद अली, वरिष्ठ भाजपा नेता सेठपाल, कैराना व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज, कैराना सेंट आर सी स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मीडिया कार्यालय का उद्घाटन किया। आपको अवगत करा देगी मीडिया कार्यालय के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम पंडित मनोज नौटियाल द्वारा हवन यज्ञ किया गया। इसके पश्चात मीडिया कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, पालिकाध्यक्ष पुत्र अनम हसन, उप निरीक्षक पवन कुमार, किसान नेता वकील चौहान, सभासद उस्मान चौधरी, सभासद शगुन मित्तल, कपड़ा व्यापारी नेता संजू वर्मा, व्यापारी नेता फैजान कुरैशी, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर ध्यान सिंह, प्रधानाचार्य गोल्ड कीज स्कूल राशिद अली, प्रधानाचार्य डीके कान्वेंट स्कूल संजीव गोयल, राजकुमार सैन, प्रधानाचार्य हिमालय मॉडल स्कूल अलका तिवारी, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर कॉलेज सुनील शर्मा, प्रधानाचार्य मदर इंडिया स्कूल सुनील कुमार धीमान, अध्यापिका सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनी, अध्यापक एसएन इंटर कॉलेज अमृता सिंह, अध्यापक शादाब काज़ी, सीएचसी स्टाफ नर्स श्रीमती नरेश, प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर प्रदुमन जैन, डॉ राम कुमार गुप्ता, सोसाइटी चेयरमैन पुत्र गुड्डू चौहान, डॉक्टर सारस्वत, भाजपा नेता अनिल कुछल, योग गुरु मोहनलाल आर्य, पत्रकार संगठन कैराना अध्यक्ष सुधीर चौधरी, पत्रकार संगठन कैराना उपाध्यक्ष डॉ मुनव्वर पंवार, पत्रकार संगठन कैराना कोषाध्यक्ष सुहैब अंसारी, हिमांशी अग्रवाल, गुलवेज आलम स्वतंत्र पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैरानवी, अहसान अली सैफी, महताब शानू, सालिन अंसारी, इस्तकार खान मुजफ्फरनगर, सनवर सिद्दीकी, दीपक बालान, डॉक्टर सलीम फारुकी, उस्मान चौहान, वाजिद अली, सन्नी गर्ग, शमशाद चौधरी, अल्ताफ चौधरी, फिरोज खान, फरमान चौधरी, इरफान चौधरी, अमन सिद्दीकी, अभिषेक भारद्वाज, प्रवेज आलम, शिवम गोयल, फुरकान सिद्दीकी, तौसीफ सिद्दीकी, शाहनाजर सिद्दीकी, इरफान मलिक, रेहान, आकिल, कासिम, तसव्वर अली, अनामिका सिंह, रवि चौहान, पंकज चौहान, अनुज चौहान आदि मौजूद रहे। जिन्होंने मीडिया कार्यालय के शुभ मुहूर्त पर पत्रकार संगठन कैराना के महासचिव पुनीत कुमार गोयल शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!