खबर प्रकाशित होने पर गंदे पानी को चेक करने पहुंची पालिका टीम
सादिक सिद्दीक़ी
दो हफ्ते से अ रहा है गंदा पानी
जिससे लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ था
पहुंची पालिका टीम
कांधला एक तरफ लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। वहीं नगर पालिका लोगों को शुद्ध पानी की सप्लाई भी नहीं दे पा रही। नगर पालिका टोंटी से आ रहे गंदे पानी का उपयोग लोग किसी भी प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, जिन लोगों को इसी पानी को पीना मजबूरी है, उनकी सेहत खराब हो रही है। नगर मोहल्ला मौलानान मे ऐसी शिकायत बनी हुई है।
पहले ही संक्रमण और बीमारी के खतरे से लोग डरे हुए हैं, उस पर नलों से गंदे पानी की आपूर्ति ने लोगों को और परेशान कर दिया है। इस पानी का प्रयोग सर्वाधिक कपड़े धोने, साफ सफाई और पिने कै लिए भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे हीं इस पुरे मामले की खबर प्रकाशित की तभी से पालिका टीम लगातार मोहल्ला मौलानान मे लगी हुई थी इसी दौरान आज पालिका अमरीश कुमार अपनी टीम कै साथ पहुंचे और पानी की सप्लाई चेक की गई और जल्द हीं इस समस्या को दूर करने को बात कही गई