nagara-ka-raugdhaka-rada-para-brasha-ma-gatavaya-ka-jata-rahagara_1656612582

बड़ौत। कोताना-आदलाबाद संपर्क मार्ग जलभराव होने के कारण गड्ढों में तब्दील हो चुका है। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।प्रदीप त्यागी, संजय त्यागी, अमित त्यागी, सचिन त्यागी, दिनेश त्यागी, विजय त्यागी, सतवीर कश्यप आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह संपर्क मार्ग कोताना और आदलाबाद दो गांवों को जोड़ता है। आदलाबाद से ग्रामीणों को समान खरीदने या अन्य कार्य के लिए कोताना आना-जाना पड़ता है। इस संपर्क मार्ग की हालत जर्जर होने और पानी भरे रहने के कारण आना जाना दूभर हो जाता है। ग्रामीणों को मार्ग पर भरे गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। बराबर में से पैदल जाने की भी कोई जगह नहीं है।जलभराव के कारण मार्ग में गड्ढे बन चुके हैं, जिन्हें बचाने के चक्कर में आए दिन वाहन चालकों के साथ हादसे हो रहे हैं। शिकायतों के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चेतावनी दी कि यदि जल्द इस मार्ग पर हुए जलभराव और गड्ढों को नहीं भरा गया तो ग्रामीण पंचायत कर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!