ज़रूरतमंदो की मदद करना नेक काम: सांसद हाजी
फजलुर्रहमान लोकसभा सहारनपुर,
सांसद हाजी फजलुर्रहमान साहब ने साबरी का बाग़ स्थित अपने कार्यालय पर लाभार्थियों को गैस चूल्हे वितरित किए

सहारनपुर:- सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने नगर विधानसभा के साबरी का बाग़ आली की चुंगी स्थित अपने कार्यालय पर कार्यालय प्रभारी रिहान खान व मुनव्वर आज़म गांधी द्वारा आयोजित गैस चूल्हा वितरण प्रोग्राम में शामिल होकर लाभार्थियों को गैस के चूल्हे दिए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि ज़रूरतमंदो की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। समाज के ज़िम्मेदार लोगों को चाहिए कि वह अपने अपने क्षेत्रों में कमेटियां बनाकर ऐसे लोगों की मदद करें जिन्हें ज़रूरत है।

इस दौरान साबिर अली खान, रिहान खान, मुनव्वर आज़म गांधी, पार्षद शाहिद कुरैशी, पार्षद हाजी नूर आलम, पार्षद इमरान सैफी, पार्षद शहज़ाद, पार्षद तहज़ीब नोनी, पार्षद अमजद, पार्षद नौशाद राजा, डॉक्टर अहताशाम पार्षद, अकरम मलिक पार्षद पर्तियाशी,हाफ़िज़ अशरफ, मुस्तकीम मलिक, हाजी असगर, इफ्तिखार हसन इंदिरा चौक, हैदर रऊफ सिद्दीकी, आकिल फारूक एडवोकेट, कासीफ रज़ा साकिब मिर्ज़ा, मयंक कटारिया,शिवा पालीवाल, सलमान अली, उसमान कुरैशी, मोहम्मद जाहिद, गुलजेब खान, नबील भाई, राव समीर, मतलूब अब्बासी, आलम भाई, इरशाद आलम, आसिफ अली, खुर्शीद आलम, युसुफ खान, नईम भाई,नदीम मलीक, अजीम मलिक, सरफराज अली, सोनु मलिक, जग्गा भाई, कासिफ खान, बिलाल भाई, शाकिर भाई, डॉक्टर फिरोज आलम, मुनव्वर हसन, मलिक,जुगनू वाल्मीकि, अफजाल मंसूरी, सदाकत अंसारी, इंदिरा चौक, सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:- असजद खान
कैमरामैन:- औशाम
कैमरामैन:- औशाम