uptak_2021-10_42ed9054-42a7-4cd3-9c41-4dc0aefd58b2_Rape_02

         उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बलिया जिले से सामने आया है, जहां एक किशोरी को अगवा कर उससे कथित तौर पर रेप किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी को 20 अक्टूबर को उसी गांव के 22 वर्षीय युवक ने कथित रूप से अगवा कर लिया था.

         थाना प्रभारी सुनील चंद्र तिवारी ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर 25 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और शुक्रवार, 30 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

          उन्होंने बताया कि किशोरी का आरोप है कि युवक उसे अगवा कर महाराष्ट्र ले गया और वहां उससे रेप किया. किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!