- घर में घुसकर किया हमला, युवक गंभीर
- – आरोपियों ने युवती के कपड़े फाड़े,
- पूर्व प्रधानपति समेत सात लोगों के नामजद दी तहरीर
- कैराना। घर में घुसकर दर्जनभर लोगों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि युवती के कपड़े फाड़ दिए गए। मामले में पूर्व प्रधानपति समेत सात लोगों के नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है।
- मोहल्ला आलकलां निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर थी। आरोप है कि तभी आर्यपुरी के पूर्व प्रधानपति सहित सात लोग अपने साथ आधा दर्जन अज्ञात लोगों को लेकर उसके घर में घुस आए और उसे जबरदस्ती उठाकर ले जाने का प्रयास किया। जब विरोध किया, तो लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिसमें परिवार का सदस्य एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक के गले में कपड़े गमछा डालकर मारने का प्रयास किया गया। परिवार की लड़की बचा करने आई, तो उसके कान से बाली नीचे गिर गई, जिसे आरोपियों ने उठा लिया। मारपीट में उसके भी कपड़े फाड़ दिए गए। बाद में आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। घायल युवक को सीएचसी में ले जाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
- ———————–