अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया
आज यूनिक इंटर कॉलेज गंगेरू रोड कांधला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी अध्यापकों व छात्रों ने योग में हिस्सा लिया।
![]()
![]()
![]()
प्रधानाचार्य श्री गोपाल कुमार ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग हजारों साल से भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है स्कूल प्रबंधक एडवोकेट राशिद मंसूरी ने बताया कि महर्षि पंतजलि ने योग की नींव रखते हुए इस परंपरा की शुरुआत की है इसके जरिए से हजारों साल से हमारे ऋषि मुनि स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। योग के जरिए से आदमी बीमारियों से लड़ सकता है और अपने आपको दीर्घायु स्वस्थ रख सकता है। श्री तफज्जुल मिर्जा ने योग कराने में सहयोग किया रवि कुमार ने अध्यापकों को प्रणाम कराया और बताया कि प्रणाम करके हम अपनी सांसो पर कंट्रोल कर सकते हैं जिससे हमारे ऋषि-मुनियों मिनी दीर्घायु प्राप्त करते थे ।और इसके जरिए से हम अपने मानसिक तनाव को कम करके याददाश्त तेज बना सकते हैं। आयशा खान ,गुलिस्ता ,सोनम रवि मिंटू कुमार, मीनाक्षी ,कय्यूम,आदि अध्यापकों ने भी सहयोग दिया।