247992710_4375312232554959_8217021294081659345_n

उत्तराखण्ड  न्यूज़ 

UPWWA (उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वाधान में अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक के निर्देशन में मंगलवार को SDRF वाहिनी मुख्यालय जौलीग्राण्ट में Breast Cancer Awareness Camp का आयोजन किया गया। जिसमें SDRF की महिला अधिकरी/कर्मचारी व पुलिस कार्मिकों के परिवार की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। स्वामी रामा हिमालयन के सीनियर महिला डॉक्टर श्रीमती आँचल अग्रवाल द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं का शारीरिक परीक्षण कर सभी को व्यक्तिगत रूप से स्तन कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी एवं सलाह दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!