मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी नहीं हटे अवैध ई रिक्शा स्टैण्ड

उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों शहर में बने अवैध बस और ई रिक्शा अड्डे हटाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी कांधला कस्बे के दिल्ली बस स्टेण्ड नेशनल हायवे पर अवैध ई रिक्शा ने घेर रखा है. दिल्ली सहारनपुर नेशनल हायवे पर ई रिक्शा अड्डे अभी भी बरकरार हैं. हायवे पर ही ई रिक्शा खड़ी रहती है इसके साथ ही रोडवेज बसें भी खड़ी रहती हैं और सवारियां भरती हैं. रोडवेज बसों के आगे ही खड़ी कर भरते है सवारी
हायवे पर ही बना रहे है अवैध ई रिक्शा स्टैंड लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। आड़े-तिरछे खड़े होने वाले वाहनो के कारण चौराहों पर अक्सर जाम लग जाता है। दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है इससे राहगीरों के साथ आम लोगों और दुकानदारों को भी परेशानी होती है इसके चलते ई ई रिक्शा संचालक हायवे पर खड़ा करके सवारियां बैठाते हैं। इससे प्रमुख सड़कों का दायरा भी सिकुड़ गया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशास चुप्पी साधे हुवे है