Screenshot_2022-05-09-14-08-07-90_f9ee0578fe1cc94de7482bd41accb329

आपको बता दें लखनऊ के मशहूर डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने हिरासत में लिया उसे घंटाघर पर रील बनाते वक्त पुलिस ने हिरासत में लिया गया इसके बाद शांति भंग को लेकर धारा 151 में चालान कर दिया गया है दरअसल डुप्लीकेट सलमान खान अक्सर राह चलते बीच सड़क पर वीडियो रील बनाना शुरू कर देता था नकली सलमान खान को देखने के चक्कर में रोड पर लोगों की भारी भीड़ लग जाती थी जिससे ट्र्रैफिक जाम की स्थिति उत्त्पन्न हो जाती थी थाना ठाकुरगंज अंतर्गत घंटाघर पर वीडियो बनाते वक्त उसे पुलिस ने हिरासत में लिया इसके बाद उसे ठाकुरगंज थाने में लाया गया जहां शांति भंग को लेकर धारा 151 में चालान किया गया बता दें कि डुप्लीकेट सलमान खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है कभी वह अर्धनग्न और कभी सिगरेट पीकर लगातार रील बनाता है पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!