f4250d1e-8d52-46a8-be7f-f8cfcfd38b59

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में माँ शाकुंभरी यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ का चुनाव जेवी जैन डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुआ। जिसमें गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान के वाई के शर्मा शाकुंभरी यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किये गए। रविवार को चुनाव अधिकारी डॉ. पीके वाष्णेय के नेतृत्व में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के 11 पदों पर 20 प्रत्याशी चुनाव मे रहे।

चुनाव में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के शिक्षको ने अपने मत का प्रयोग किया। देर शाम चुनाव के विजयी पदाधिकारियो की घोषणा की गई। जिसमें गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान के वाई के शर्मा बने शाकुंभरी यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष, निर्दोष कुमार व सजय कुमार, डॉ. संजय कुमार।

डॉ विशंभर पांडेय को उपाध्यक्ष, अमित मलिक महामंत्री, गुरदेव सिंह, जयविन्द्र तोमर,डॉ संजय कुमार, डॉ सन्तोष कुमारी कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, निर्भय कुमार, उमेश चन्द्र फुपुक्टा प्रतिनिधि पद पर मनोनीत किया गया। सभी विजयी पदाधिकारियो का मालार्पण कर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!