9a1f7a2e-66dd-4ebf-86f4-00ad55dfc204

     

 

          सहारनपुर:- थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ जारी देहरादून हाईवे पर कोलकी के पास बदमाशों से मुठभेड़ जारी वाहन चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस के ऊपर की फायरिंग काउंटर फायरिंग में हुआ बदमाश घायल मौके पर तमंचा कारतूस व मोटर सायकिल बरामद घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुतुबशेर व थाना प्रभारी गागलहेड़ी फ़ोर्स के साथ मौजूद घायल बदमाश की पहचान अर्जुन निवासी इस्माईलपुर थाना कुतुबशेर के रूप में हुई ईलाज हेतु अस्पताल रवाना शातिर लुटेरा है अर्जुन जिस पर लूट के दर्जनो मामले हैं दर्ज लूट के कई मामलों में इसकी तलाश थी पुलिस को अभी कुछ दिन पहले 7 अप्रैल को थाना कुतुबशेर के सबदलपुर में हुई थी इसी गैंग से मुठभेड़ जिसमे इसके दो साथी घायल हुए थे ये भागने में सफल हुआ था इसकी गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर SSP आकाश कुमार ने घोषित किया था (25,000) हजार का ईनाम (25,000) हजार का इनामी शातिर लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!