बकरी चुराते रंगे हाथ चोर गिरफ्तार दो दिन पूर्व भी चुराई थी बकरी
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे कै मोहल्ला मौलानान स्थित खालापर मे भूरे व वसीम नाम कै युवक की दो दिन पूर्व हुई थी बकरी चोरी जिसकी कांधला थाना मे तहरीर दे दी गई थी तभी से बकरी की तलाशी की जा रही थी चोर दुबारा चोरी करने जैसे ही निकला भूरे व वसीम ने बकरी सहित चोर को पकड़ लिया और कांधला पुलिस को इसकी सुचना दी गई मोके पर पहुंची पुलिस ने बकरी चोर को पकड़ कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई सुरु कर दी हे
दरअसल कस्बे कै मोहल्ला मौलानान स्थित खालापार मैं वसीम व बुरा नाम के युवको ने अपने मकान के पास में बकरी बांधी हुई थी चोर ने
बकरी चुराते एक युवक को मोहल्लेवासियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लप्पड़-थप्पड़ से पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दरवाजे पर बंधी बकरी को खोलकर ले जा रहा था। इस बीच घरवालों की नजर पड़ी तो हो-हल्ला होने पर मोहल्लेवासियों ने खदेड़कर युवक को पकड़ लिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित युवक को थाना ले गई। पकडे चोर ने अपना नाम गौतम सोप जग्गू मोहल्ला खेल कस्बा कांधला बताया वही पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी