20251220_183944

 

शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह ने शनिवार को थाना झिंझाना का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के अभिलेख, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष तथा बीट व्यवस्था सहित विभिन्न शाखाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से थाने की गतिविधियों से संबंधित जानकारी ली और उनसे जनता से शालीनता एवं संवेदनशीलता के साथ पेश आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और उसका त्वरित निस्तारण किया जाए।

निरीक्षण के दौरान एन.पी. सिंह ने थाने परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव तथा लंबित मामलों की स्थिति पर भी संतोष व्यक्त किया, साथ ही जिन बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता बताई गई, वहां तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण, बीट व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और रात्रि गश्त को और प्रभावी करने पर विशेष जोर दिया।

एसपी शामली ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाए रखना है। इस उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!