शामली। “ऑपरेशन सवेरा” के तहत शामली कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपितों के कब्जे से 186 ग्राम अवैध चरस और 23.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।
यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमति अपेक्षा निम्बाडिया के निर्देशन में की गई। उनके अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बरामद मादक पदार्थों को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंच बनाई जा सके।
क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमति निम्बाडिया ने बताया कि “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत शहर में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने हेतु यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज से नशे का सफाया किया जा सके।
