250 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन लग्ज़री कारें और नक़द हुए ज़ब्त!
दिल्ली। दिल्ली पुलिस की सेंट्रल ज़िला टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो खुद को सरकारी अधिकारी बताकर ज्वेलरी वर्कशॉप से सोना लूटने की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने स्पेशल स्टाफ और प्रसाद नगर थाना की संयुक्त टीम के सहयोग से गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में एक ज्वेलरी वर्कशॉप में छापा मारने के बहाने खुद को सरकारी अफसर बताया और जांच के नाम पर करीब 1 किलो से अधिक सोना लूट लिया। वारदात के बाद पुलिस ने इलाके के 250 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की गतिविधियों और वाहनों की पहचान की।
प्रमाण जुटाने के बाद दिल्ली और हरियाणा के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर सभी पाँचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 435.03 ग्राम लूटा गया सोना, ₹3.97 लाख नक़द, तीन कारें, और अपराध में इस्तेमाल की गई फ़र्ज़ी पुलिस वर्दी व पहचान पत्र बरामद किए हैं।
दिल्ली पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या गिरोह ने इसी तरह की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुके हैं।
“विजिलेंस बदर्पण” को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि राजधानी में इस तरह की ठगी और लूट की घटनाओं के खिलाफ अभियान तेज़ किया गया है ताकि कारोबारी और आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।