शामली, 24 नवम्बर। अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुमित शुक्ला द्वारा आज थाना गढ़ीपुख्ता में अर्दली रूम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित अभियोगों की विवेचनाओं की बारीकी से समीक्षा की और उनकी स्थिति की जानकारी ली। बैठक में संबन्धित विवेचकों से प्रत्येक प्रकरण की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
श्री शुक्ला ने कहा कि सभी विवेचक अपने-अपने लंबित प्रकरणों की विवेचना गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें ताकि पीड़ित पक्ष को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने विवेचनाओं की प्रगति के साथ-साथ थाने के रोजनामचे, अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने थाने के समस्त कर्मचारियों से अनुशासन, जनसुनवाई और थाना परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। शामली पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे निरीक्षणों को कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।