शामली। थाना झिंझाना पुलिस ने शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में चल रही एक अवैध शराब भट्टी पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 45 लीटर कच्ची शराब और शराब निर्माण में प्रयुक्त विभिन्न उपकरण बरामद किए। साथ ही लगभग 100 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अवैध शराब बनाने और बेचने के अवैध कारोबार में लिप्त था। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।