शामली। कोतवाली शामली पुलिस ने चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्ता पर आरोप है कि उसने थाना कोतवाली शामली क्षेत्र में एक घर से सोने की चैन चोरी की थी। पूछताछ के दौरान अभियुक्ता ने थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में हुई एक अन्य चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से सोने के कुण्डल भी बरामद किए।
अपर पुलिस अधीक्षक शामली ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर दोनों घटनाओं से संबंधित चोरी गए गहने बरामद किए गए हैं।
एएसपी ने बताया कि अभियुक्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी बताया गया कि पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर अपराध रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी है, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में कोतवाली शामली एवं थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही, जिनके प्रयास से चोरी की दोनों घटनाओं का सफल अनावरण हुआ।