शामली। पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन एवं कोतवाली यातायात प्रभारी श्रीमती अपेक्षा निम्बाडिया के पर्यवेक्षण में ट्रैफिक शामली पुलिस द्वारा सिल्वर बेल्स स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित अहम जानकारियां दी गईं।
कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले हादसों से बचाव एवं पैदल सड़क पार करने के सही तरीके के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों ने भी सक्रियता से प्रश्न पूछे और यातायात नियमों के प्रति सजगता का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को सड़क पर जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से होने वाले खतरों के बारे में भी चेताया। कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी में यातायात अनुशासन की भावना विकसित करना था, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने ट्रैफिक पुलिस के इस जनहित अभियान की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया।