शामली। जनपद शामली में अपराध नियंत्रण एवं कानून–व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला ने सोमवार शाम को थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) के साथ कस्बा झिंझाना में पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिस टीम ने मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया और लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं जानीं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा पुलिस की मौजूदगी से जनता को आश्वस्त किया। उन्होंने थाना प्रभारी को क्षेत्र में नियमित गश्त बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला ने बताया कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए जिलेभर में सतर्कता बढ़ाई गई है। पुलिस टीम को हर समय सतर्क रहकर जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पैदल गश्त के दौरान थाना पुलिस के अन्य अधिकारी और सिपाही भी मौजूद रहे।