यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और जातिसूचक शब्द लिखने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई!
कैराना। यातायात नियमों के पालन को लेकर कोतवाली पुलिस ने रविवार को नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने करीब 600 वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वाले 150 वाहन चालकों के चालान काटे।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान कांधला तिराहा, चौक बाजार, शामली बस स्टैंड, पंजीठ अंडरपास, यमुना ब्रिज तथा कोतवाली के सामने चलाया गया। इसके साथ ही तीतरवाड़ा गांव में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विपिन शर्मा ने टीम के साथ वाहनों की जांच की।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग करने और वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने ऐसे चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी और चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 150 वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।