कैराना। कोतवाली पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र ने तेज़ और प्रभावी कार्यवाही करते हुए युवती से ऑनलाइन फ्रॉड में ठगे गए ₹16,000 की पूरी राशि वापस कराई। इस कार्रवाई ने न केवल पीड़िता को राहत दी, बल्कि कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री की तत्परता और जन-हितैषी दृष्टिकोण का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
बीते 29 सितंबर को मोहल्ला दरबार खुर्द, कस्बा कैराना निवासी सुहाना के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए ₹16,000 की रकम ठग ली थी। पीड़िता ने घटना के सम्बंध में साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में अक्टूबर माह में चल रहे ‘राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह’ अभियानों को गति देते हुए कैराना कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री ने मामले में तुरंत संज्ञान लिया। उनके नेतृत्व में साइबर सेवा केन्द्र टीम ने संबंधित बैंक से समन्वय कर तथा पत्राचार करते हुए पीड़िता के खाते से निकाली गई पूरी राशि वापस कराई।
कोतवाल समय पाल अत्री की कार्यकुशलता और संवेदनशीलता इस प्रकरण में स्पष्ट रूप से सामने आई, जिसने पीड़िता को न्याय और आर्थिक राहत प्रदान की। पीड़िता ने एसपी शामली और साइबर सेवा केन्द्र टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की तत्पर कार्रवाई ने उसकी उम्मीदों को मजबूत किया है।
यह सफलता न केवल साइबर अपराध से लड़ने में कैराना पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि उचित और समय पर कार्रवाई से पीड़ितों को राहत दिलाई जा सकती है।