
सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशा तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
👉 पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 10.077 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
👉 इसके साथ ही पुलिस ने एक ट्रक, मोबाइल फोन व नकदी भी जब्त की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय था और बड़े पैमाने पर युवाओं को जहर पिला रहा था। समय रहते पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसते हुए नशे के इस नेटवर्क को ध्वस्त किया है।
एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी में कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर नशे के धंधे को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस टीम की सराहना हो रही है और शहर में संदेश गया है कि नशे के कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
सहारनपुर संवाददाता मिनाज राजपूत