तमंचे व डंडे से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला: नई बस्ती बिजलीघर में हुई भयावह वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। मुन्नी ने थाना कांधला में शिकायत दर्ज कराई कि बीते सोमवार को उनके घर महमूद और बंटी आए। लेन-देन के विवाद में दोनों आरोपियों ने उनके पति जमील को जमकर गालियां दीं और डंडे से सिर पर बेरहमी से हमला किया। इसी बीच बंटी ने तमंचे से जमील के कंधे पर वार किया और जान से मारने की धमकी दी।मुन्नी ने पुलिस से तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है। पुलिस लगातार जांच में जुटी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की कवायद कर रही है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोग इस वारदात को लेकर सतर्क हैं।