रामलीला व दशहरा मेला सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम थाना ,प्रभारी बोले “हुड़दंगियों को नहीं मिलेगी कोई राहत”
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। धार्मिक आस्था, लोक परंपराओं और भव्य आयोजनों के लिए प्रसिद्ध कांधला में इस बार रामलीला और दशहरा मेला खासा चर्चा में है। कस्बे के ऐतिहासिक रामलीला मंचन और दशहरा मेले को लेकर इस बार पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के इंतज़ाम अभूतपूर्व स्तर पर किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पूरे रामलीला परिसर और मेला क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है। मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर बाहर जाने वाले रास्तों तक, हर चौराहे, गली और मैदान पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। अलग अलग टीमों की तैनाती के साथ यह आयोजन इस बार किसी बड़े नगर की तरह कड़ी सुरक्षा में होगा। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो भी व्यक्ति हुड़दंग मचाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”स्थानीय लोगों के मुताबिक इस बार मेला और रामलीला मंचन में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।कांधला की ऐतिहासिक रामलीला को लेकर पहले ही श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। इस आयोजन में भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों से जुड़ी विभिन्न लीलाओं के मंचन के साथ-साथ पारंपरिक झूले, दुकानों और धार्मिक झांकियों का भी आकर्षण रहेगा।पुलिस-प्रशासन की इस सख़्ती और चौकसी से कस्बेवासियों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। स्थानीय व्यापारी और आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने भी पुलिस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि “इस बार दशहरा मेला और रामलीला पहले से ज्यादा सुरक्षित और अनुशासित होगा।”