नाबालिग किशोरी का अपहरण, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे में एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को रिश्तेदारी में बीमार बहन के घर हाथ बटाने के लिए भेजा था। लेकिन वहीं आरिफ खान नामक युवक, जो पहले से ही उनकी बहन गुलशन का पति है, नाबालिग पर बुरी नजर रखने लगा। परिवार के अनुसार आरिफ ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की योजना बनाई और उसे जबरन निकाह की धमकी भी दी।परिवार ने बताया कि जब गुलशन ने इसका विरोध किया तो आरिफ ने दबाव बनाकर तलाक की धमकी दी और लड़की को अगवा करने की साजिश रची। 22 सितंबर की सुबह जब परिवार की नींद खुली, तो सबनूर और आरिफ दोनों गायब थे। आरिफ का फोन भी स्विच ऑफ मिला।परिजन पुलिस प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि नाबालिक किशोरी को जल्द से जल्द उसके चंगुल से मुक्त कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने घटना की तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।