शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती पर विचार गोष्ठी, हवन यज्ञ का आयोजन

 

कांधला। थाना क्षेत्र के ग्राम भभीसा में रविवार को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर एक विशाल विचार गोष्ठी एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें गांव व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर क्रांतिकारी की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ हुई, जिसमें अश्वनी आर्य ने यज्ञमान बनकर आहुति दी। इसके बाद कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेंद्र जावला ने कुशलता से किया।गोष्ठी में मुख्य रूप से रालोद नेता राजन जावला, सपा नेता अनुज जावला, गांव प्रधान हरेंद्र जावला, विनीत जावला, सुधीर कुमार, विकास जावला, दिनेश जावला, अभिनव, रजत, आर्यन, शुभम, विपिन चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रालोद नेता राजन जावला ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि “शहीद भगत सिंह केवल एक क्रांतिकारी ही नहीं, बल्कि महान विद्वान भी थे। अंग्रेज़ों ने उन्हें कैद किया, लेकिन उनके विचारों को कभी कैद नहीं कर सके। आज उनके विचार और त्याग हमें निरंतर प्रेरित कर रहे हैं।”वहीं, अनुज जावला ने कहा कि “आज के समय में समाज के हर वर्ग को शहीद भगत सिंह के विचारों और उनके कदमों पर चलने की आवश्यकता है। तभी देश और समाज सशक्त बन सकता है।”इस दौरान मंच से वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के अदम्य साहस, देशभक्ति और बलिदान को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोगों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। गांव में आयोजित यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक संगोष्ठी के रूप में दर्ज हुआ, जिसने लोगों को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!