-हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे के खिलाफ धरने पर बैठे सैकड़ों लोग।
-आशुतोष पांडे पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग।
कांधला
कस्बे के सैकड़ों लोगों ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के सैकड़ों लोगों ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की। कस्बे के लोगों का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर आए दिन कस्बे के लोगों को निशाना बनाकर झूठे मुकदमे कायम कराता रहता है, और पुलिस प्रशासन भी हिस्ट्रीशीटर के दबाव में आकर कस्बे के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में देर नहीं करता है। कस्बे के लोगों ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।
कस्बे के मोहल्ला रायजदगान निवासी आशुतोष पांडे पुत्र प्रदीप थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आशुतोष पांडे पर लखनऊ और हरियाणा सहित कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। कस्बे के लोगों का आरोप है कि आशुतोष पांडे कस्बे के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर रुपए रखने का काम करता है। कई वर्ष हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे ने गोंडा के एसएसपी नवनीत राणा और गोंडा के जेलर पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। आशुतोष पांडे ने सपा सरकार में मंत्री रहे के सी पांडे लेटर पैड पर हस्ताक्षर कर जेलर का तबादला भी करा दिया था। आरोप है कि दो दिन पूर्व हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे ने कस्बे के ही वार्ड नंबर तीन भाजपा सभासद दीपक सैनी के घर में घुसकर फायरिंग करते हुए मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित सभासद का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे ने भाजपा सभासद दीपक सैनी के खिलाफ ही छेड़छाड़ की उल्टी तहरीर पुलिस को दे दी। आरोप है कि पुलिस उल्टा भाजपा सभासद दीपक सैनी पर ही फैसले का दबाव बनाने लगी। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे सोशल मीडिया पर कस्बे के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालता रहता है, और लोगों पर दबाव बनाता है। गुरुवार को भाजपा सभासद दीपक सैनी के नेतृत्व में कस्बे के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। कस्बे के लोग हिस्ट्रीशीटर आशुतोष पांडे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने के गेट पर पहुंचे, और धरा बिछाकर आशुतोष पांडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे दिया। धरने पर बैठे लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक आशुतोष पांडे के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। रिक्की रावत, बिट्टू सैनी, मांगेराम सैनी, दिनेश कुमार, सुधीर, अर्जुन सिंह, राजीव कुमार, सुभाष चंद्र व घनश्याम सैनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!