
कैराना। कोतवाली पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कर दिया है।
यह कार्रवाई एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम आस मोहम्मद (निवासी मोहल्ला गुम्बद, कस्बा कैराना) बताया।
पुलिस ने बरामद हथियार और कारतूसों को जब्त कर लिया है तथा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।