कैराना। पुलिस ने युवती के अपहरण के षड्यंत्र में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है। इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी बॉबी और उसकी माँ को गिरफ्तार करके जेल भेजा था।
गौरतलब है कि 25 जून को कैराना निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में अपनी पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और महिला अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को आरोपी रोहित (निवासी ग्राम पंजीठ) को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने अपने बयान में रोहित को अपहरण के षड्यंत्र में शामिल बताया था।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है। अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में और गहन जांच कर रही है और शीघ्र ही सभी संलग्न आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।