कैराना बार भवन में ईद मिलन समारोह ने पेश की सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल
जनपद न्यायाधीश विकास कुमार बने मुख्य अतिथि, शायरों ने छिड़का कलाम का जलवा
चैत्र नवरात्रि के बीच ईद समारोह ने दिखाई हिंदू-मुस्लिम एकता की तस्वीर
कैराना। जनपद न्यायालय परिसर स्थित बार भवन में बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना के तत्वावधान में एक भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूरदराज से पहुंचे मशहूर शायरों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश विकास कुमार उपस्थित रहे।
सरस्वती वंदना से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद शायरों ने अपने कलाम के जरिए समां बांध दिया। माजिद देवबंदी ने “जुबान-ए-तहजीब” थीम पर ग़ज़लें सुनाकर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं, कौशर जैदी, अंसार सिद्दीकी और अलीहसन ताबिश ने भी अपनी शायरी से तालियां बटोरीं।
न्यायाधीशों ने भी दिखाया काव्य प्रेम
समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार पांडेय ने भी हिंदी कविता पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने सामाजिक सद्भाव और न्याय व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता का संदेश देते हैं।
त्योहारों के बीच एकता का संगम
चैत्र नवरात्रि के पवित्र मौके पर आयोजित इस समारोह ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ़ उत्सव नहीं, बल्कि साझा संस्कृति का प्रतीक है।
मौजूद रहे ये गणमान्य लोग
इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुरेश चंद्र, विभिन्न न्यायिक अधिकारी और बार के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार चौहान ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों और कलाकारों का आभार जताते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
कैराना बार भवन का यह आयोजन न सिर्फ़ सांस्कृतिक रंग से भरा रहा, बल्कि इसने साबित किया कि त्योहार और संवाद समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।