IMG-20250402-WA0022

 

अन्तर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर कांधला में पद्मश्री बाबू रफ़ीक़ मेमोरियल मुशाइरा का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर 3 मई को कांधला में पद्मश्री बाबू रफ़ीक़ मेमोरियल मुशाइरा-कवि सम्मेलन का आयोजन

देश के प्रख्यात शाइरों की रचनाओं से गूंजेगा कांधला, शमशाद अन्सारी करेंगे अध्यक्षता

अंजुमन तामीर ए अदब के तत्वावधान में सांस्कृतिक महाकुंभ, एमएलसी-विधायक समेत कई गणमान्य होंगे शामिल

शामली। कांधला। अन्तर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर बाबू रफ़ीक़ मेमोरियल सालाना अखिल भारतीय मुशाइरा-कवि सम्मेलन का आयोजन 3 मई 2025 को रात्रि 9 बजे से पंचायती बेठक मोहल्ला, मौलानान में किया जाएगा। इस सांस्कृतिक महोत्सव के तहत देशभर के जाने-माने शाइर और कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति:

मुशाइरे की अध्यक्षता कैराना नगर पालिका परिषद के चैयरमेन श्री शमशाद अन्सारी करेंगे। कार्यक्रम में एमएलसी श्री वीरेंद्र सिंह, विधायक श्री प्रसन्न चौधरी, अपर ज़िलाधिकारी श्री संतोष सिंह, सभासद श्री जुनेद मुखिया, समाजसेवी चौधरी बाबर जंग और उर्दू साहित्यकार श्री अब्दुर्रहमान अन्सारी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

संगठन और सहयोग:

मुशाइरे के कनवीनर श्री उमर अन्सारी ने बताया कि यह आयोजन अंजुमन तामीर ए अदब कांधला के तत्वावधान में हो रहा है। संस्था के अध्यक्ष श्री फ़हद अहमद के नेतृत्व में आयोजन समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं। इसमें वरिष्ठ सभासद श्री अफ़ज़ाल अली, मशहूर शाइर श्री जुनेद अख़्तर, पूर्व सभासद श्री मुशर्रफ़ हसन और समाजसेवी श्री अलीम सिद्दीक़ी, श्री नायाब सिद्दीक़ी व श्री महबूब अली का विशेष सहयोग रहेगा।

सांस्कृतिक एकता का प्रतीक:

यह मुशाइरा न केवल उर्दू और हिंदी साहित्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है, बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर श्रमिक वर्ग के सम्मान में सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देगा। आयोजन स्थल पर कविता, ग़ज़ल और शायरी के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को उजागर किया जाएगा।

आमंत्रण:

आयोजकों ने साहित्य प्रेमियों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह मुशाइरा क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को और समृद्ध करने का अवसर साबित होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!