कैराना गैंगवॉर प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार; अवैध हथियार बरामद
मन्नामाजरा में गोलीबारी से मची थी दहशत, अब तक 17 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
सड़कछाप गैंगवॉर के ‘सरदार’ अभी भी फरार, पुलिस ने कहा- शीघ्र होगी सभी की गिरफ्तारी
कैराना (शामली)। गांव मन्नामाजरा में दो दिन पहले सड़कछाप टपोरियों के बीच हुए खूनी गैंगवॉर के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना में कैराना के दो सड़कछाप गुटों के बीच “वर्चस्व की लड़ाई” के चलते ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
घटना का सिलसिला
मंगलवार को मन्नामाजरा गांव में दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें राकिब (मन्नामाजरा), रिजवान उर्फ चीमा (जहानपुरा), गोली लगने से और परवेज उर्फ भाटी (आलकलां, कैराना) ईंट के हमले में घायल हुए। राकिब और रिजवान के पैर में गोलियां लगीं, जबकि परवेज के सिर पर ईंट से वार किया गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल छा गया था।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद संगीन धाराओं के तहत दोनों गुटों के 17 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। गुरुवार को पुलिस ने मुनव्वर (मन्नामाजरा) और परवेज उर्फ भाटी (आलकलां) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी मुनव्वर से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए, जबकि परवेज पर हत्या का प्रयास और दंगा फैलाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, घायल राकिब और रिजवान अभी अस्पताल में पुलिस हिरासत में हैं। हालांकि, दोनों गुटों के मुखिया याहिया (भूरा चुंगी) और जावेद उर्फ भाटी (आलकलां) अभी भी फरार हैं।
पुलिस का बयान
कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। हम जल्द ही सभी को पकड़कर कानून के सामने लाएंगे।
घटना के बाद कैराना, मन्नामाजरा और आसपास के इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि इन सड़कछाप गुटों के बीच वर्चस्व और प्रभुत्व को लेकर चल रही हिंसा को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए।
नोट: पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने का दावा किया है, लेकिन गुटों के बीच तनाव बना हुआ है।