IMG-20250402-WA0024

 

गढ़ी श्याम प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और नामांकन मेले की धूम, टॉपर्स को मिले पुरस्कार

सरकारी स्कूलों की बेहतर सुविधाओं का संदेश: जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों से बढ़ाया नामांकन का आग्रह

बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए नाटक ने छुई अंतरात्मा

शामली। कांधला। खंड विकास क्षेत्र कांधला के गाँव गढ़ी श्याम स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव और नवीन शैक्षिक सत्र के नामांकन मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौड़, ग्राम प्रधान और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सविता ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बैज लगाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों से किया।

कार्यक्रम में छात्रों ने “टन टन घंटी बजी… थैंक यू टीचर” और “कभी अलविदा ना कहना” जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया। वहीं, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने वेलकम सॉन्ग और सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। नाटक में सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने और गति सीमा का ध्यान रखने का संदेश दिया गया।

टॉपर्स छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौड़ और ग्राम प्रधान ने नवप्रवेशित बच्चों को उपहार देकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा, कक्षा 1 से 8 तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें राधिका जांगिड़, मन्नत चौहान, आरती चौहान, आरुषि, श्रेया, परी, अलीना, जोया और अक्षिता प्रमुख रूप से शामिल थीं।

“सरकारी स्कूलों में हैं सभी सुविधाएँ”: लता राठौड़

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौड़ ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ मध्याह्न भोजन, निशुल्क पाठ्यपुस्तकें, यूनिफॉर्म और डिजिटल लर्निंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक बच्चे इन संसाधनों का लाभ उठाएँ। उन्होंने अभिभावकों से नामांकन बढ़ाने की अपील की और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

मौजूद रहे ये गणमान्य

कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि इलियास चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सविता, जिला समन्वयक अमित कुमार, राहुल कुमार, एसआरजी प्रवीण शर्मा, सुनील तोमर, सचिन कुमार और समाजसेवी उवैस अंसारी के साथ ही सैकड़ों ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन से न केवल छात्रों का उत्साहवर्धन हुआ, बल्कि ग्रामीणों को सरकारी शिक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!