
- केराना। ननौता क्षेत्र में कैराना निवासी दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद परिजन शव को लेने के लिए रवाना हो गए। कस्बे के मोहल्ला अल कला निवासी रमेश चौहान का 22 वर्षीय पुत्र सागर चौहान और मोहल्ले के ही इकबाल उर्फ बाला का 21 वर्षीय पुत्र सुहैब आपस में गहरे मित्र थे। शनिवार को दोनों देवबंद से वाया ननौता कैराना आ रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी। शोएब की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सागर की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और दोनों के परिजन मौके के लिए रवाना हो गए। देर रात तक दोनों के शव कैराना नहीं पहुंचे थे