कैराना। मोहल्ला सरावज्ञान निर्मल चौराहा में एक चिकित्सक पर केवल इसलिए हमला किया गया क्योंकि उसने अपने पड़ोसी दर्जी को दुकान में तेज आवाज में गाने बजाने से मना किया था। बताया गया कि डॉक्टर प्रदीप जैन अपने क्लीनिक में पत्नी के साथ मरीजों की जांच कर रहे थे, तभी बगल की सिलाई की दुकान से तेज संगीत की आवाज आने लगी। डॉक्टर ने जांच में बाधा पड़ने की बात कहते हुए आवाज धीमी करने को कहा, जिस पर दर्जी भड़क गया।
आरोपी युवक ने डॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौच करते हुए डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से डॉक्टर को हमलावर से छुड़ाया। आरोपी ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना क्लीनिक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल डॉक्टर प्रदीप जैन ने कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें शारीरिक चोट के साथ सामाजिक अपमान भी झेलना पड़ा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।