थाना प्रभारी के नेतृत्व में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों वाहन चालकों के काटे चालान जाति सूचक शब्द लिखी बाइकों पर भी गिरी गाज

 

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला (शामली)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पूरे जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में कांधला पुलिस टीम ने कस्बे के दिल्ली बस अड्डे पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया।अभियान के दौरान पुलिस टीम ने ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात तथा संशोधित साइलेंसर (पटाखा बुलेट) चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। मौके पर पुलिस ने दर्जनों चालान काटे और कई वाहनों को थाने में सीज भी किया।पुलिस ने उन वाहनों पर भी कार्रवाई की जिन पर जाति सूचक शब्द लिखे हुए थे। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की अभद्र व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वाहनों से ऐसे शब्द तत्काल हटा दें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी ने बताया कि यह विशेष अभियान एसएसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार चलाया गया है।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने तथा दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है।सतीश कुमार ने बताया कि कांधला पुलिस आगे भी ऐसे अभियान समय-समय पर जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि “सुरक्षित यात्रा सबका अधिकार है, लेकिन इसके लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।”पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सूर्यप्रताप सिंह, राजवीर, रविन्द्र तोमर, सुशील बूटार समेत समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस की सख्ती देख सड़क पर अवैध रफ्तार और नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!