पुलिस व एसओजी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ दो शातिर किए लंगड़े
थाना प्रभारी की बहादुरी से अपराधियों की कमर टूटी
पत्रकार सादिक सिद्दीकी
शामली। जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र में देर रात आल्दी पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबर्दस्त मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। थाना प्रभारी कांधला के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम ने जिस त्वरित और साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया, उसने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए।
व्यापारी से लूट की कर रहे थे तैयारी
सूत्रों के अनुसार, देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी इलाके के एक व्यापारी से लूट की योजना बना रहे हैं। जैसे ही थाना प्रभारी को सूचना मिली, उन्होंने फौरन एसओजी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख बदमाशों ने भागने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी।
थाना प्रभारी की सतर्कता से बची पुलिस टीम
अचानक हुई गोलियों की बौछार से कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन थाना प्रभारी की सूझबूझ और नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए और मौके पर ही दबोच लिए गए।
12 से अधिक संगीन मुकदमों में वांछित
घायल बदमाशों की पहचान सहारनपुर निवासी दीपक और साजिद के रूप में हुई। पुलिस रिकॉर्ड में दोनों के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे 12 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज पाए गए। दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे।
तमंचे, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो देशी तमंचे, कई जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अपराधियों को पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी कांधला ने मुठभेड़ के बाद मीडिया से कहा,”यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है। समाज में डर और अराजकता फैलाने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। कांधला पुलिस कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर स्थिति में तैयार है।”
पुलिस अधिकारी का बयान
इस घटना पर पुलिस उपर अधीक्षक ने भी टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा, “कांधला थाना प्रभारी और एसओजी टीम ने सराहनीय कार्य किया है। अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और जनपद में अपराधियों को किसी भी हाल में सिर उठाने नहीं दिया जाएगा।”
स्थानीय लोगों ने की सराहना
इस सफल कार्रवाई के बाद कस्बे और आस-पास के गांवों के लोगों ने थाना प्रभारी और उनकी टीम की बहादुरी की खुलकर सराहना की। लोगों का कहना है कि इस तरह की सख्ती से ही अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम जनता सुरक्षित महसूस करेगी।